देश में मौसम (Weather) का अजब हाल है, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज भी पारा 47 डिग्री (47 Degree Temperature) सेल्सियस पहुंच रहा है, लोग पीने के पानी (Drinking water Problem)को तरस रहे हैं, तो कश्मीर (Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है. कुदरत भी गज़ब रंग दिखा रही है, एक तरफ जून लोगों को गरमी से भून रहा है. मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर भारत के कई शहरों में पारा 47 डिग्री के पास चल रहा है, तो दूसरी तरफ बर्फबारी भी हो रही है. जी हां कश्मीर के गुरेज और हिमाचल के मनाली में बर्फ गिर रही है.
The weather across the country is acting weird. On one hand, the people are struggling through scorching heat and on the other hand, the people are enjoying cool breeze and chilling snow. In Madhya Pradesh, the temperature has reached 47 degree Celsius, whereas in Kashmir and Himachal Pradesh, people are witnessing snowfall. Watch video.