उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ गया है. मंगलवार देर शाम दिल्ली के बाहरी इलाकों और नोएडा में धूल भरी आंधी शुरू हो गई है. दिल्ली समेत एनसीआर में मंगलवार रात को तेज हवाओं और बारिश का अनुमान जताया गया है. हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई और ओले गिरे हैं. इस बारिश और ओलावृष्टि के चलते इलाके में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है. शिमला में भी काफी तेज बारिश हुई है. साथ ही शतक आज तक में देखिए अन्य खबरें.