आज से ममता बनर्जी ने फिर से शंखनाद कर दिया है. वो व्हीलचेयर से प्रचार में उतरी हैं. आज कोलकाता में ममता बनर्जी व्हील चेयर से रोड शो कर रही हैं. ममता करीब 5 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगी. ये रूट भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. रोड़ शो हाजरा जाकर खत्म होगा जो कि ममता बनर्जी के घर के ही करीब है. ममता बनर्जी हमले को लेकर विपक्ष को दोषी ठहरा रही हैं, वहीं विपक्ष हमले को पूरी तरह से नकार रहा है. ऐसे में क्या बंगाल की जनता ममता बनर्जी पर भरोसा करेगी, या बीजेपी पर, बड़ा सवाल यही है. वहीं बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए तीसरी लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया है. इन नामों में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो का भी नाम शामिल है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.