पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम अब सियासी अखाड़ा बना हुआ है. पूरे देश की नजर अब नंदीग्राम के संग्राम पर है. कभी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के दिग्गज नेता, और उनके करीबी मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी, उन्हीं के सामने सियासी अखाड़े में हैं. नंदीग्राम की जंग से ही राज्य का भविष्य तय होना है. इसीलिए तो ममता बनर्जी कल नामांकन से पहले आज ही नंदीग्राम के रण में पहुंच रही हैं. बंगाल के रण में ये ममता बनर्जी का सियासी अंदाज है. इसी अंदाज में वो विरोधियों पर हमलावर रहने वाली हैं. एक तरफ अकेले ममता बनर्जी और दूसरी तरफ पूरी बीजेपी की टीम. तो कभी ममता के सिपाही रहे शुभेंदु अधिकारी ममता को मात दे पाएंगे, देखें वीडियो.
Mamata Banerjee will contest the Nandigram seat for the first time after relinquishing the Bhowanipore constituency in Kolkata, from where she had won twice. The TMC supremo has reportedly rented a house in Nandigram and will campaign from there. Will Shuvendu Adikari win in assembly election against Mamata, Watch video to know.