प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के बिग्रेड मैदान से टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि हम जो पैसे केंद्र से भेजते हैं, वह किसानों के पास नहीं जाता है. किसानों की राह में बार-बार राज्य सरकार रोड़ा बन जाती है. वहीं सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार को घेरा. रविवार को पश्चिम बंगाल चुनावी अखाड़ा बना है. प्रधानमंत्री इसी चुनावी रैली से असल परिवर्तन के बारे में भी बताया. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi launched a scathing attack on Mamata Banerjee and the TMC rule and said Bengal was betrayed by her when they had hoped for a change and now it's time for 'asol poriborton'. Watch video to know more.