प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूचबेहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली में जमकर ममता बनर्जी पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कूचबिहार की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुसलमान वोट बैंक की पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया. लेकिन साथ ही कह दिया कि अगर बीजेपी ने कहा होता कि सारे हिंदू एक हो जाओ तो हमें चुनाव आयोग का नोटिस आ जाता. देखें और क्या कहा पीएम मोदी ने, इस वीडियो में.
PM Modi held a rally in Cooch Behar, West Bengal today. While addressing the rally, PM Modi attacked Mamata over her appeal to Bengal's Muslim population not to divide their votes. PM Narendra Modi said that CM Mamata Banerjee's appeal to Muslims to vote for TMC reflects fears that minority votes are slipping out of her hand. The PM said a similar appeal to Hindus by his party would have drawn the media's and Election Commission's wrath. Watch this video to know what PM Modi said?