बंगाल चुनाव के लिए आज का दिन अहम है. दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक हो रही है जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर लग सकती है. शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक है, जिसमें पीएम मोदी खुद मौजूद होंगे. उधर टीएमसी की लिस्ट भी फाइनल बताई जा रही है. पश्चिम बंगाल का चुनाव सिर्फ नेताओं के बीच नहीं लड़ा जा रहा बल्कि इसमें बांग्ला फिल्मों के सितारों भी बढ़-चढ़कर शिरकत कर रहे हैं. कुल मिलाकर बंगाल की चुनावी लडाई में सितारों का जबरदस्त जमघट लगा है. इस लिहाज से ये लडाई ग्लैमर से भी भरपूर हो गई है. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.