प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के चुनावी दैरे पर हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने कोलकाता के बिग्रेड ग्राउंड पर बीजेपी का हाथ थाम लिया उन्होंने फिल्मी अंदाज में कहा कि मैं कोबरा हूं, कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा. दरअसल पीएम दोपहर डेढ़ बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे और फिर बिग्रेड मैदान में रैली को संबोधित किया. मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने पर बधाई दी है. बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का मंच पर स्वागत किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय और दूसरे नेता मंच पर मौजूद रहे. मंच पर आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी के विभिन्न नेताओं ने स्वागत किया. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.