पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान ने तबाही और बर्बादी के तमाम निशान छोड़े जिसे देख आंखें भर आएंगी. दिल-दिमाग को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. अम्फान की वजह से सिटी ऑफ जॉय का हाल बुरा है. सिटी ऑफ जॉय यानि मशहूर कोलकाता शहर में पिछली रात इस कदर दहशत में लोग थे कि किसी को नींद तक नहीं आई. 130 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाएं पेड़ों को जड़ों से उखाड़ गयीं है. हवाओं की रफ्तार गुजरते घंटों से साथ कम होती गई, लेकिन दिल और दिमाग के बीच कुछ बहुत तेजी से दौड़ रहा है था, वो थी डर और दहशत. शहर के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीरें भयानक मंजर बयान कर रही है जो पिछली रात यहां हुआ था. देखें वीडियो.