पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता जैसे एक दूसरे के खून के प्यासे हो चुके हैं. कल रात उत्तरी 24 परगना के भाटपारा में हुई बमबारी में टीएमसी के दो कार्यकर्ताओं को की मौत हो गई. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और टीएमसी में ठन गई है. ममता बनर्जी ने आज बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की दुश्मन हैं. देखें वीडियो.
The political violence in West Bengal has not stopped yet. Two TMC workers were killed and four others injured in a bomb explosion in Bhatpara area of North 24 Parganas district on Monday night. This has led to a war of words between BJP and TMC. Mamata Banerjee slammed BJP and said BJP is defaming West Bengal. On the other hand, BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi said that Mamata Banerjee is the enemy of West Bengal. Watch video.