चिटफंड केस में केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार आमने-सामने आ गए हैं. इतना ही नहीं केंद्र की जांच एजेंसी सीबीआई और राज्य की पुलिस में भी टकराव खुलकर देखने को मिल रहा है. अब पूरा मामला डराने, धमकाने, राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई करने से लेकर भ्रष्टाचारियों को बचाने तक पहुंच गया है. इस विवाद के बीच कोलकाता पहुंचे बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि शारदा चिटफंड घोटाले के राजदार को बचाने के लिए ये धरना किया जा रहा है.
The showdown between West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee and the CBI that came out in the open on Sunday continues today. Central Minister Prakash Javadekar said Whatever is happening in Kolkata and West Bengal is unprecedented. Never before an investigating team was taken into custody by police. Its murder of democracy. We want to ask Mamata Banerjee why is she staging dharna, who does she want to protect? Police Commissioner or herself?