ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. रविवार सुबह उन्हें एनसीबी ने समन जारी किया था, जिसके बाद रिया पूछताछ के लिए पहुंचीं. रिया पर लगातार सवालों की बौछार की जा रही है. रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा और दीपक सावंत भी एनसीबी दफ्तर में हैं. बताया जा रहा है कि तीनों के सामने रिया से पूछताछ की जाएगी. दूसरी तरफ सीबीआई भी जांच में जुटी है. सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू से पूछताछ की है. इसके अलावा ड्रग्स कनेक्शन पर मुंबई में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है. इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े तमाम अपडेट्स जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
The interrogation of Rhea Chakraborty, who has been named in the FIR in the death case of Sushant Singh Rajput, is being conducted by the Narcotics Control Bureau officials at their headquarters in Mumbai. The actress reached the NCB headquarters earlier today.Rhea Chakraborty is being grilled about her medical history. Watch this video to get all the updates from Sushant Singh death case.