खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) खत्म हो गया है और भारत (India) का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की घर वापसी हो गई है. दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में शाम 6.30 बजे से सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होना है. लेकिन उससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर जितना भव्य स्वागत इन खिलाड़ियों का किया गया है, वैसा ओलंपिक खिलाड़ियों का बहुत कम ही बार देखने को मिला होगा. टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज पदक जीतकर वापस भारत लौटे बजरंग पूनिया का स्वागत करने के लिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके समर्थक व परिवारजनों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है. इस दौरान बजरंग पूनिया ने मीडिया से बात भी की. वीडियो में देखें क्या बजरंग ने क्या कहा?
India's medalists from the Tokyo Olympics campaign were greeted to a huge reception in New Delhi as they made their way out of the airport on Monday afternoon. A huge crowd of the supporters and family has gathered at the Delhi International Airport to welcome Bajrang Punia, who returned to India after winning a bronze medal in the Tokyo Olympics. Watch this video to know what Bajrang Punia said after coming out of the airport.