मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात वायु 13 जून को दोपहर तक सौराष्ट्र तट को पार करेगा. माना जा रहा है जब यह तूफान लैंडफॉल करेगा तो इसमें हवाओं की रफ्तार 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा होगी . जानें चक्रवात 'वायु' का रास्ता क्या होगा, इसकी जानकारी ली हमारे संवाददाता संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी ने.