नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने ढाई साल के करीब हो चुके हैं. इन सालों में मोदी का प्रदर्शन बौतर पीएम कैसा रहा. 27 फीसदी लोग कहते हैं बहुत रहा. 69 फीसदी का मानना है कि अच्छा रहा है और 9 प्रतिशत लोग मानते हैं कि बहुत खराब रहा है.
इसके अलावा कौन से पीएम बनने का दावेदार आईये इस पर भी नजर डालते हैं. 65 फीदसी लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री के सही दावेदार हैं. इसके अलावा 10 फीसदी लोगों का कहना है कि राहुल गांधी, और चार फीसदी लोग मानते हैं कि सोनिया गांधी हैं पीएम बनने की दावेदार.