वो बीजेपी जिसने चंद महीनों पहले पूरा देश जीता, वो बीजेपी जिसने लोकसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक दलों का दिवाला निकाल दिया था. वही बीजेपी दिल्ली में पराजय के साथ साल भर के अंदर तीसरा राज्य हार गई. केजरीवाल की दिल्ली में बंपर जीत के बाद मोदी-शाह नेतृत्व समेत समूची बीजेपी के सामने एक सवाल खड़ा है कि जो जनता लोकसभा चुनावों में उन्हें दिल खोलकर वोट देती है वही जनता विधानसभा चुनावों में उनसे कन्नी क्यों काट जाती है? क्यों राज्यों के चुनाव में शाह की रणनीति और मोदी का मैजिक नहीं चल पा रहा? क्यों राज्यों की राजनीति में बेबस नज़र आ रही है बीजेपी? देखें ये खास प्रोग्राम.