दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉस्टेबल अपने साथियों पर परेशान करने का आरोप लगा रहा है. वो आंसू बहाकर इंसाफ मांग रहा है. उसका आरोप है कि एएसआई, एमएससी और एसीपी ट्रैफिक के रीडर ड्यूटी पर होने के बावजूद भी उसकी हाजिरी नहीं लगा रहे हैं. कॉन्स्टेबल कपिल का कहना है कि उसे बहुत परेशान किया जा रहा है. देखिए ये वीडियो.
A constable of Delhi Traffic Police posted a video which is spreading like fire. The constable in this video is accusing its senior colleagues. Constable Kapil accused that ASI, MSC and reader of SP Traffic are marking him absent even when he is on duty.