गृह मंत्री अमित शाह घुसपैठियों के मुद्दे पर संसद में जमकर गरजे. सपा सांसद जावेद अली खान के NRC को लेकर पूछे गए सवाव के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि NRC असम समझौते का हिस्सा है और बीजेपी के घोषणापत्र का भी हिस्सा है. देश की जमीन पर रहने वाले घुसपैठियों की पहचान कर कानून के तहत इनको बाहर किया जाएगा.
The government would identify illegal immigrants and infiltrators and deport them according to the international rules, Home Minister Amit Shah said on Wednesday while speaking the parliament. Speaking during the Question Hour in Rajya Sabha, Amit Shah replied on Samajwadi Party leader Javed Ali Khan question on NRC. Watch video.