यूपी के इटावा में रविवार को दर्जनभर लोगों ने बच्चा चोर समझकर एक महिला की हॉस्पिटल में पिटाई कर डाली. महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला मानसिक रूप से दिव्यांग बताई गई है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले पर संज्ञान लिया. इसके बाद पुलिस का कहना है कि वीडियो में महिला से मारपीट करने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है, जल्द उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखें.