हरियाणा के फतेहाबाद में अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा मच गया. सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो जाने से परिजन भड़क गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टरों ने भी इसके जवाब में मारपीट की. देखते ही देखते पूरा अस्पताल अखाड़ा बन गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल काबू में किया. देखें वीडियो.
Patients kin create ruckus in a government hospital after a woman died after delivery. They alleged negligence by the doctors. Later, police arrived in the hospital and controlled the situation. Watch this report.