राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय आर्थिक सांख्यिकी गणना के काम के लिए गई एक महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. बुधवार को बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में महिला सर्वेयर आर्थिक सांख्यिकी गणना के लिए गई तो उसके साथ कई लोगों ने बदसलूकी की. महिला सर्वेयर नसरीन बानो का आरोप है कि लोगों ने उससे मोबाइल छीना, जबरन मोबाइल ऐप में जो सर्वे से संबंधित डेटा फीड था, उसे भी डिलीट करवा दिया और ऐप को फोन से अन-इनस्टॉल करवा दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और एक शख्स को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
A case of indecency was reported by a woman who went for the task of calculating the National Economic Statistics in Kota, Rajasthan after getting mistaken for CAA official. On receiving information about the incident, Rajasthan police have arrested a man on charges of breach of peace. Watch video.