राजस्थान के जालौर में दबंगों ने महिला सरपंच पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की तो वो जेसीबी के सामने डटकर खड़ी हो गई. मर्दानी महिला सरपंच ने जेसीबी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. मामला राजस्थान के जालोर जिले की मांडवला ग्राम पंचायत का है. जहां अतिक्रमण रोकने गई एक महिला सरपंच और वार्ड पंच की जान पर बन आई. अतिक्रमी ने सरपंच की गाड़ी पर जेसीबी चढ़ा दी. यही नहीं बल्कि खुद सरपंच को जेसीबी से लटकाकर हवा में झुला दिया. पूरे वाक्या का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Video of a woman sarpanch climbing on JCB machine to stop demolition has gone viral on social media. In Jalore, Rajasthan, a lady sarpanch clung to a JCB machine to oppose an anti-encroachment drive. Rekha Devi, sarpanch of Mandawala village, has given a tough fight to people involved in anti-encroachment drive and stand firm. Watch the video here.