दिल्ली के शाहीन बाद में जारी प्रदर्शन के बीच बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. सर्वोच्च अदालत में सुनवाई से पहले बीती रात कोर्ट के बाहर जमकर ड्रामा हुआ. तीस-चालीस महिला वहां मौन धरने पर बैठ गईं. इसको देखकर दिल्ली पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को मनाने की कोशिश शुरू हुई. प्रदर्शन को लेकर महिलाओं और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी बहस हुई. हालांकि, पुलिस वाले आधे घंटे के भीतर धरना खत्म कराने में कामयाब रहे. वीडियो देखें.