देश के कई राज्यों में कटती चोटी का कोहराम जारी है. चोटी गवां चुकीं डरी सहमी महिलाएं अस्पताल तक में भर्ती हो रही हैं. हालात ऐसे हो चुके हैं कि अफवाह या शरारत की इन घटनाओं पर लगाम के लिए सरकार लोगों से अपील कर रही है और पुलिस-प्रशासन एक्शन ले रहे हैं. चोटी काटे जाने पर सुनिए एक्सपर्ट का क्या कहना है.