नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ विरोध का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज अब वाराणसी में भी गुरुवार से प्रदर्शन शुरू हुआ. हालांकि, पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की कोशिश की. पुलिसिया कार्रवाई से पहले बेनिया बाग के गांधी चौराहे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने मोदी सरकार से सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग की. वीडियो देखें.