कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों की साजिश के खिलाफ अब खड़ी हो रही है खुद कश्मीर की अवाम. कश्मीर में जांबाजों को शहीद करके दहशतगर्द सोचते हैं कि उनका मंसूबा पूरा हो गया. लेकिन उन्हीं शहीद परिवारों का जज्बा आतंकियों को सबसे बड़ा तमाचा है. कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में दहशतगर्दों ने जिन जवानों को शहीद किया, अब उन्हीं के परिवार की महिलाओं ने खाई है कसम- आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की.