बतौर रेसलर अपनी पहचान बनाने वाली बबीता फोगाट चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बबीता फोगाट को दादरी से चुनाव मैदान में उतारा है. जिसके बाद हरिय़ाणा का चरखी दादरी चुनावी अखाड़ा बन चुका है. इस खास कार्यक्रम में बबीता फोगाट के साथ एक दिन की चुनावी यात्रा में देखिए बबीता फोगाट का नेता वाला 'दांव' और पहलवानी से नेतागिरी तक का उनका सफर.