दिल्ली में सजा कुश्ती का अखाड़ा, दंगल में पहलवानों के दांव पेंच. पहलवानी के दांव पेंच देखने पहुंचे फिल्मी सितारे. सिर पर पगड़ी और हाथ में गदा.. गोविंदा का ये अवतार देखने को मिला किशनगढ़ में आयोजित दंगल के दौरान. यहां हर साल की तरह इस साल भी दंगल का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां खिलाड़ियों की हौंसलाफजाई के लिए कई नेताओं के साथ फिल्मी सितारे भी नजर आए. देखें- ये पूरा वीडियो.