शाओमी के मुताबिक इसमें iPhone 7 Plus जैसा ही 12MP+12MP फ्लैगशिप डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि आम तौर पर इस रेंज के स्मार्टफोन में डुअलो कैमरा सेटअप दिया तो जाता है, लेकिन ऐसे सेटअप काफी कम मिलता है. क्योंकि इसका एक लेंस वाइड एंगल है जबकि दूसरा टेलीफोटो है.