वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक के ग्राहकों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए. जिसके तहत बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकालने की सीमा तय कर दी गई है. यानी ग्राहक अब एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे. यस बैंक के इतिहास को देखें तो इस बैंक ने भारत में ज्यादातर ऐसे कंपनियों को पैसे दिए जिनका वित्तीय रिकॉर्ड साफ नहीं रहा है. वहीं इस फैसले से ग्राहकों में अफरातफरी मच गई. बैंक की एक महिला ग्राहक के पैसे फंसने पर उसका दर्द कैमरे केसामने ही फूट पड़ा. फूट-फूट कर रो पड़ी महिला ने अपना दर्द बताया.