उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो एकमात्र सीट थी रायबरेली, वह भी कांग्रेस पार्टी या राहुल गांधी हार जाएंगे. उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्हें सच बोलने की आदत डालनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो चुका है और उनकी बुनियादें नहीं खुलने वाली हैं.