उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार संसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी जहां चुनाव हुए हैं लोग मोदी को सीएम के तौर पर सामने रखते हैं. लोग भारत से विकास का ढांचा देखने और समझना चाहते हैं. योगी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि मैं पीएम और अपनी पार्टी का आभारी हूं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों के भरोसे पर खरी उतरी है. पिछले 3 वर्षों में केंद्र सरकार ने काफी अच्छा काम किया है. मोदी सरकार ने विकास का ढांचे को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकी है, दुनियाभर में देश का सम्मान बढ़ा है. मोदी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है.