योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुर्के के भेष में आतंकवादी देश में घुस जाते हैं. भारत सरकार को जल्द से जल्द बुर्क़ा पर प्रतिबन्ध लगाने का निवेदन करेंगे. उनका तर्क है कि दैत्यों के वंसज बुर्क़ा पहनते हैं. देखें वीडियो.
In CM Yogi Adityanath government, Minister of State for Labor and Planning Department Raghubar Singh makes a controversial statement on Burqa. He said the family of demons wear Burqa. Terrorists enter into the country under the guise of burqa, so Indian Government need to put a ban on this garment. Watch this video to know more.