आपको वो तस्वीर दिखाते हैं जो ना सिर्फ यूपी के भविष्य बल्कि देश के भविष्य पर सवालिया निशान लगा देते हैं. यूपी में दसवीं की परीक्षा शुरु हो चुकी है और इसी के साथ शुरू हो गया है नकल का खुल्लम खुल्ला खेल. अब जरा देवरिया के एक्जाम सेंटर्स का नजारा भी ले लीजिए. नकल रोक पाने के सारे इंतजाम किस तरह नकलचियों के सामने पानी मांग रहे हैं.ऐसे में हर कोई नए सीएम योगी आदित्यानाथ से उम्मीद कर रहा है कि इस तरह देश के बच्चों का भविष्य खराब ना हो.