उत्तर प्रदेश में गायों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा फरमान जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग कर जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गायों को सड़कों पर बेसहारा छोड़ने वाले गौ पालकों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.
Yogi government has issued an instruction in the press conference with District Megistrates that strict action should be taken against those who leave cows on the roads without any care.