यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा यात्रा से जुड़ा एक अंधविश्वास तोड़ने जा रहे हैं. वे यूपी के मुख्यमंत्री के लिए अब तक अपशकुन माने जाने वाले नोएडा में 25 दिसंबर को मेट्रो की नोएडा-साउथ दिल्ली लाइन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. वे 29 साल में नोएडा जाने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे. लखनऊ के सत्ता के गलियारों में ऐसा माना जाता है कि जो भी सीएम नोएडा गया, उसकी कुर्सी चली गई. इसके पहले साल 2011 में मायावती नोएडा गई थीं और 2012 में वह सत्ता से बाहर हो गईं.