उत्तर प्रदेश के हरदोई में मेले में एक शख्स ने महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद, शख्स और उसके परिवार के लोगों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों और महिला होमगार्ड के साथ मारपीट की. इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया गया है कि बिना टिकट मौत का कुआं देखने को लेकर यह हंगामा हुआ. इस मामले में, लखनऊ में तैनात हरदोई की रहने वाली एक महिला सिपाही और उसके माता-पिता पर महिला कॉन्स्टेबल और महिला होमगार्ड की पिटाई करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज हो हुई है. वीडियो देखें.