जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जायरा वसीम कश्मीर के रोल मॉडल हैं. हाल ही में 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने के बाद माफी मांगी है. फिल्म में जायरा ने गीता फोगाट का किरदार निभाया था. उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट कर इस मुलाकात पर सफाई दी है.
जायरा ने कुछ दिनों पहले ही महबूबा से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे थे. कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. कहा जा रहा है कि जायरा इस बात से नाराज थीं.
इस बीच, फोगाट बहनें गीता-बबिता ने जायरा का सपोर्ट किया है. गीता ने कहा- उसने धाकड़ लड़की का रोल किया है, उसे डरने या शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है. बबिता ने कहा- हम भी यहां बहुत मुश्किल से पहुंचे हैं, हमारी मेहनत से हम यहां पहुंचे हैं. उसने भी मेहनत की है. उसे डरने की जरूरत नहीं है, देश उसके साथ है.