पंजाब से सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेचैन करने वाली खबर आई है. खुफिया ब्यूरो को ये जानकारी मिली है कि कश्मीर में ऑपरेट करने वाला आतंकी जाकिर मूसा फिरोजपुर आया था. इंटेलीजेंस ब्यूरो को इनपुट है कि जाकिर मुसा ग्रुप के 7 आतंकी फिरोजपुर आए थे. इन आतंकियों को अमृतसर में भी देखा गया था. इसके बाद ही गुरदासपुर, पठानकोट और आसपास के इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है. गुरदासपुर में मूसा और उसके साथी आतंकियों के पोस्टर दिवारों पर चस्पां कर दिए गए हैं. आम लोगों से कहा गया है कि जैसे ही इन आतंकियों के बारे में कोई भी खबर मिले, पुलिस को बताया जाए. आपको याद हो कि दो दिन पहले पठानकोट मे संदिग्ध आतंकी इनोबा कार छीनकर भागे थे. संदिग्धों की सीसीटीवी तस्वीरें पुलिस पूरे पंजाब में जारी कर चुकी है. कहा जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मज के 6 से 7 आतंकी पंजाब में एंटर कर चुके हैं और यहां से वो दिल्ली में घुसपैठ करने की साजिश में हैं.
As per reports, Zakir Musa along with a group of 5 to 6 other Jaish-e-Mohammed terrorists was reportedly seen in Punjab and planning to move towards Delhi, a release from the DGP of Punjab said. The police have been alerted about the terrorists from the Kashmir based group. As per reports, the terrorists plan to attack Delhi. High alert has been sounded in Punjab and bordering areas and security has been tightened in the state.