मन अगर आपका उदास है, ऐसे में अगर आपके बीच कुछ ऐसे कुछ ऐसी बात हो जाए तो कि आपके चेहरे पर मुस्कराहट आ जाए तो क्या ही बात है. हम भी ऐसी ही कोशिश कर रहे हैं. पढ़ें ये मजेदार चुटकुले
1 : इंस्पेक्टर: इतनी शराब क्यों पी रखी है?
शराबी : मजबूरी है भइया.
इंस्पेक्टर: कैसी मजबूरी?
शराबी: शराब की बोतल का ढक्कन खो गया था
मोबाइल डाटा क्यों पड़ जाता है कम, सुनिए ये जवाब
2: अगर दिन में डेढ़ जीबी डाटा कम पड़ जाता है,
तो समझ जाइए बंदा भयंकर वाला बेरोजगार है.
जब रेलवे टीटी ने मांग लिया बाबा से टिकट...
3 : रेलवे टीटी: बाबा कहां जाना है?
बाबा : जहां राम का जन्म हुआ.
रेलवे टीटी: टिकट दिखा दो बाबा.
बाबा: नहीं है बालक.
रेलवे टीटी: तो चलो.
बाबा: कहां बालक.
रेलवे टीटी: जहां भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था
पास होकर भी रो रही थी बहन, भाई ने कह दिया ये
4: भाई: क्यों रो रही हो?
बहन: मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई: कितने नंबर आए हैं?
बहन: केवल 90%
भाई: बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते.
दो करोड़ की लॉटरी जीती, फिर भी रोया ये शख्स
5.निर्मल की 2 करोड़ की लॉटरी निकली.
लॉटरीवाला - आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे.
निर्मल - ये गलत बात है. मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो.
चल रही थी कथा और चिल्ला पड़ी भाभी
6 : राम कथा सुन रहे संतोष तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर जाने लगे.
तभी महिलाओं में बैठीं भाभी चिल्लाईं, 'अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो. मैंने तो ये बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि राम कथा सुन रहे हो या कहीं और चले गए."
व्रत में पी सकते हैं गोलगप्पे का पानी, पंडित जी ने पकड़ लिया अपना सर
7.एक पंडित ने नारियल तब अपने सिर पर फोड़ डाला...
जब एक लड़की ने उनसे पूछा, 'पंडित जी, ये बताइए कि व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे का पानी पिएंगे तो चलेगा?
पागलों ने बनाया जेल से भागने का प्लान, फिर क्या हुआ
दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया,
पहला- कल जैसे ही गेट खुलेगा, हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे.
दूसरा– विचार अच्छा है, अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए,
देखा- गेट खुला था चौकीदार गायब था.
पहला-अरे यार ये चौकीदार कहां गया, अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे.
दूसरा - कोई नहीं यार चलो कल कोशिश करते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)