Advertisement

चुटकुले

Chutkule: जब पत्नी ने पहली बार चखी दारू, पति ने कही बड़ी मजेदार बात

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • 1/9

लाइफ में सुख और दुख का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन अगर हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी है तो जोक्स और चुटकुले काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो मानसिक बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

  • 2/9

> निक्की को दुखी देखकर किसी ने पूछा- क्यों टेंशन में हो? 
निक्की- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए, अब उसे पहचान नहीं पा रही हूं. 

  • 3/9

> मोनू - अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
राजू - मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है? 
मोनू - नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.

Advertisement
  • 4/9

> दोस्त - तेरी गर्लफ्रेंड ने तुझसे ब्रेकअप क्यों किया?
सचिन- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए..
दोस्त - चेन चांदी की थी क्या?
सचिन- नहीं साइकिल की.

  • 5/9

> पति व्हिस्की का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे,
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती है.. छी....छी...कितनी कड़वी है,
पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं.
ज़हर के घूंट पीता हूं... ज़हर के!

  • 6/9

> पति- आज 10 बजे कुत्तों की रेस है.
मुझे वहां जाना है.
पत्नी: आप भी ना....हद करते हो,
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है.

Advertisement
  • 7/9

> एक बार फौजी छुट्टी लेकर घर आया.
उसने घर आकर एक भैंस खरीद ली.
फौजी जब भी भैंस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती थी.
एक दिन फौजी ने भैंस को बहुत मारा.
फौजी की पत्नी बोली इतना मत मारो नहीं तो यह दूध नहीं देगी .
फौजी बोला - मुझे दूध नहीं चाहिए... Discipline चाहिए - Discipline.

  • 8/9

> एक आदमी वकील के पास जाकर बोला.
मुझे मेरी पुराने पत्नी से फिर से शादी करनी है.
वकील- क्यों अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनों का तलाक करवाया है. फिर वापस शादी क्यों ?
आदमी- दरअसल, वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रही है, और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकता.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement