Advertisement

चुटकुले

Diwali Chutkule: जब पत्नी ने मांगा दिवाली गिफ्ट, पति के दिमाग में आया बड़ा मजेदार आइडिया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • 1/8

Diwali Jokes: दिवाली के मौके पर कुछ मजेदार चुटकुले पढ़कर जोर जोर से हंसना तो बनता है. आपको हंसाने और गुदगुदाने के हम दिवाली से जुड़े कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं. हंसी-मज़ाक चलता रहे तो लाइफ काफी आसान लगने लगती है. स्ट्रेस से भरपूर लाइफस्टाइल में हंसना बेहद जरूरी है. आपके बिजी शेड्यूल के बीच हम आपके लिए कुछ मज़ेदार जोक्स लाए हैं, जो आपका मन हल्का करेंगे. यहां आप ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ सकते हैं...

  • 2/8

मोबाइल ऑपरेटर- हेलो कौन?
मौंटी- मैं मौंटी.
शौंटी- अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर-199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है.
मौंटी- ड्राई डे है, इसके लिए देसी पीकर सोना है.

  • 3/8

दिवाली पर जब वाइफ ने मांग गिफ्ट, पति के मन में आया ये मजेदार आइडिया
लड़का- मेरे अंगने में तेरा ही काम है.
लड़की इडियट...
लड़का- जिसकी बीवी लंबी उसका भी बड़ा नाम है
दिवाली पर घर के जाले साफ करा लो झाड़ू का क्या काम है
फिर क्या दिवाली के सारे बम धमाके उसी वक्त शुरू हो गए ..
 

Advertisement
  • 4/8

टीटू ने शीटू से कहा- 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई.
टीटू- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
शीटू- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी.
 

  • 5/8

दिवाली के दौरान घर में छुपा रखा गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड की चीजों को छुपा दें क्योंकि....
मम्मी पापा ने देख ली तो घर के अंदर ही पटाखे बजना शुरू हो जाएंगे...
 

  • 6/8

पत्नी- आपने तो कहा था कि दिवाली पर शराब नहीं पिओगे?
पति- अरे रॉकेट छुड़ाने के लिए खाली बॉटल भी तो चाहिए ना...

Advertisement
  • 7/8

दिवाली के मौके पर गांव की एक लड़की घर से भाग गई और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आई और फिर...
पिता ने गुस्से में पूछा- अब क्या लेने आई हो?
लड़की- अपने हिस्से की मिठाई.

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement