Advertisement

चुटकुले

प्लास्टर चढ़ाने के बाद डॉक्टर ने मरीज को ऑफर की दारू, चुटकुला पढ़ जोर से हंसेंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 1/6

लाइफ में सुख और दुख का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन अगर हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी है तो जोक्स और चुटकुले काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं. यदि आप हंसने-मुस्कुराने की आदत डाल लें तो मानसिक बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

  • 2/6

पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है...गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं.

  • 3/6

चिंटू- चैलेंज करता हूं कि मैं कुतुब मीनार को सिर पर रखकर मुंबई ले जा सकता हूं.
मीडिया वाले तुरंत वहां आ गए और पूछा... तुम करके दिखाओ.
चिंटू- बस आप लोगों मे से कोई कुतुब मीनार उठाकर मेरे सिर पर रख दें.

Advertisement
  • 4/6

एक छोटे बच्चे ने मासूमियत से अपने पापा से कहा...
बच्चा- मुझे दादी से प्यार हो गया है ,मैं उनसे शादी करुंगा.
पापा- लेकिन  बेटा ,वो मेरी मम्मी हैं.
बच्चा- आपने भी तो मेरी मम्मी से शादी की है...

  • 5/6

रोहन- गुरुजी मुझे बताइए कि मैं कैसे अपने अंदर की कमियां ढूंढू ?
सोहन- बेटा...बहुत आसान है शादी कर लो.
रोहन- उससे क्या होगा ?
सोहन- तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि तुम्हारे पूरे खानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी.
 

  • 6/6

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement