Advertisement

चुटकुले

Latest Hindi Jokes: किडनी फेल होने की खबर सुनकर मंटू ने दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन, डॉक्टर ने भी पकड़ा सिर!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • 1/10

Jokes in Hindi: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकता है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.

  • 2/10

डॉक्टर-  तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
मंटू- पहले तो बहुत रोया, फिर आसू पोंछकर बोला
साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...?

  • 3/10

बॉयफ्रेंड- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो?
गर्लफ्रेंड- यार मैंने 50 का सिक्का कल निगल लिया था.
बॉयफ्रेंड- इसमे टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 का सिक्का लेता कौन है!
गर्लफ्रेंड आग बबूला...

Advertisement
  • 4/10

टीटू- यार शीटू अस्पताल क्या है ?
शीटू- यमलोक जाने के रास्ते में जो टोल पड़ता है, उसी को अस्पताल कहते हैं...
 

  • 5/10

गर्लफ्रेंड- तुम कहां पैदा हुए थे?
बॉयफ्रेंड- तिरुअनंतपुरम...
गर्लफ्रेंड- इसकी स्पेलिंग क्या है?
बॉयफ्रेंड- थोड़ी देर सोचने के  बाद, शायद गोवा में पैदा हुआ था...

  • 6/10

टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट-  फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
 

Advertisement
  • 7/10

टीचर- मिंकी यमुना नदी कहां बहती है?
मिंकी- जमीन पर.
टीचर- नक्शे में बताओ कहां बहती है?
मिंकी- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...
 

  • 8/10

कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिए?
 

  • 9/10

महिला- सही रेट लगाओ भईया... हम हमेशा इसी दुकान से सामान लेते हैं...
दुकानदार- भगवान से डरो बहनजी, हमारी दुकान की तो कल ही ओपनिंग हुई है.

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement