Advertisement

चुटकुले

Latest Jokes: टीटू ने पूछा- तुझे स्विमिंग आती है? भोलू का जवाब सुनकर यूं हो गई बोलती बंद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • 1/10

मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से हमारी बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. इसलिए हंसना और मुस्कुराना अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी है.

  • 2/10

टीचर- बताओ गोलू नक्शे में भारत कहां है?
गोलू- यहां है टीचर.
टीचर- सही है भोलू अब तुम ये बताओ भारत की खोज किसने की थी?
भोलू- गोलू ने.

  • 3/10

मौंटू का रिजल्ट देखकर उसके पापा ने कार्ड पर अंगूठा लगा दिया
मौंटू- पापा आप तो पढ़ें लिखे हो ना तो आप क्यों अंगूठा लगा रहे हो.
पापा- तेरा रिजल्ट देखकर टीचर को ये न लगे कि तेरे पापा पढ़े-लिखे हैं.

Advertisement
  • 4/10

भिखारी- कुछ खाना दे दो.
चौधरी- अभी खाना बना नहीं है.
भिखारी- ठीक है जब बन जाये तो मुझे फोन कर देना ये लो मेरा नंबर.

  • 5/10

आज सुबह एडमिन के मन मे विचार आया,
आज कुछ तूफानी करते हैं.
साइकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए…

  • 6/10

एक सर सभी बच्चों का फोटो दिखाकर बोल रहे थे
कि ये रहा गोलू जो सऊदी अरब चला गया
ये रहा टप्पू जो अमेरिका चला गया और
ये रहा मटरू जो यही रह गया.
मटरू को अच्छा नहीं लगा तो वो बोला, 
मटरू- ये रहे हमारे सर जिनका सवर्गवास हो गया.

Advertisement
  • 7/10

टीटू- भोलू तुझे स्विमिंग आती है?
भोलू नहीं.
टीटू- तेरे से अच्छा तो कुत्ता है जो तैर तो लेता है.
भोलू- तुझे स्वीमिंग आती है.
टीटू- हां बिल्कुल
भोलू- फिर तेरे और कुत्ते में फर्क ही क्या है.

  • 8/10

एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया..
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया.
20 रुपये की इस किताब का नाम था?
30 दिनों में डॉक्टर कैसे बनें.

  • 9/10

लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है.
और मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे
उसे बार-बार किया करो.

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement