Advertisement

चुटकुले

Funny Jokes: जब दूल्हा ने दुल्हन से पूछा- क्या अब मैं घूंघट उठाकर चेहरा देख लूं? पढ़ें ठहाकेदार जोक्स

aajtak.in
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • 1/8

Viral Jokes in Hindi: कहते हैं इंसान को सेहतमंद रहने के लिए तनाव मुक्त होना जरूरी है. तनाव को कम करने में आपकी हंसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऐसे में यदि आप हंसने की आदत डाल लें तो आप तनाव मुक्त होने के साथ ही कई तरह की मानसिक बीमारियों से निजात पा सकते हैं. 

  • 2/8

बड़ा पोता- दादी आप कहां-कहां घूमी हैं...
दादी- पूरा हिंदुस्तान
पोता- तो अब कहां घूमेंगी...
छोटा पोता- अब कब्रिस्तान...
दे थप्पड़....दे थप्पड़....दे थप्पड़

  • 3/8

पत्नी- आपने कुछ सुना...
पति- क्या...?
जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था...


 

Advertisement
  • 4/8

एक बच्चा परीक्षा में फेल हो गया...
बच्चे को समझाने के लिए पिता- कोई बात नहीं, तू शेर का बेटा है..
बच्चा- टीचर भी यही कहती हैं...
पिता- क्या कहती हैं तुम्हारी टीचर...?
बच्चा- यही कि न जाने किस जानवर की औलाद है...
पिता बेहोश....

  • 5/8

टीचर- तुम स्कूल क्यों आते हो...
बब्लू- विद्या के लिए...
टीचर तो फिर क्लास में सो क्यों रहे हो...?
बब्लू- क्योंकि आज विद्या नहीं आई...
दे थप्पड़....दे थप्पड़...दे थप्पड़

  • 6/8

दूल्हा - क्या अब मैं घूंघट उठाकर चेहरा देख लूं?
दुल्हन - हां... लेकिन देखकर डिलीट कर देना.


 

Advertisement
  • 7/8

पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या?
पति - पता नहीं... मेरा तो पृथ्वी पर भी संभव नहीं है.

  • 8/8

मैकेनिक - मैडम इंजन में ऑयल नहीं है.
ब्रेक भी काम नहीं कर रहा है.
महिला - छोटी-मोटी प्रॉब्लम तो लगी रहेगी,
तुम पहले मिरर ठीक करो.
 

Advertisement
Advertisement