Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: पति ने बनाई सूजी की डिश तो पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़ें चटपटे चुटकुले

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • 1/9

Viral Jokes In Hindi: हंसने मुस्कराने से जीवन में सकारात्मकता तो बनी ही रहती है, साथ ही मानसिक संतुलन भी बेहतर होता है. बीमारियां हमारे आसपास भी नहीं फटकती. खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और साथ रहना चाहता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

  • 2/9

पत्नी - सूजी के हलवे में चीनी कम है
पति - लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने
पत्नी - अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में
पति बेहोश.

  • 3/9

एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची
चेक करने के बाद खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर डॉक्टर बोला
डॉक्टर- जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना...
खूबसूरत लड़की- पर क्यों
डॉक्टर-आई ड्राप डालना है.

Advertisement
  • 4/9

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला
टीचर - बताओ ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
स्टूडेंट - सर नहीं घुलेगा
टीचर - शाबाश... लेकिन तुम्हें कैसे पता?
टीचर - सर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो आप हमसें मांगते, अपनी जेब से नहीं निकालते.

  • 5/9

मोंटू - शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
चिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा...
और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा.

  • 6/9

एक बार बस के कंडक्टर ने राजू से पूछा -
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
राजू बहुत ही शरारती था.
बोला - तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?
 

Advertisement
  • 7/9

पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था
एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका
पिंटू: ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी: मुझे ताज महल जाना है
पिंटू: तो जा ना, सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

  • 8/9

पत्नी ने मायके से पति को फोन किया...
पत्नी - जी कैसे हैं आप?
पति -ठीक हूं।
पत्नी - मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप?
पति - तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम या तुम्हारी फेवरिट चॉकलेट खा लेता हूं
और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?
पत्नी - मैं भी एक क्वॉर्टर और तीन सिगरेट पीने के बाद एक पैकेट गुटखा खा लेती हूं.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

Advertisement
Advertisement
Advertisement