Advertisement

चुटकुले

Hindi Chutkule: पत्नी ने की पति की ऐसी तारीफ, सुनकर लगाएंगे ठहाके, पढ़िए मजेदार जोक्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • 1/8

Latest Jokes in Hindi: काम में व्यस्त होने के कारण लोग हंसने-हंसाने का समय नहीं निकाल पाते. लेकिन हंसना सेहत के लिए और मन के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसीलिए आज सारी परेशानियों को भूल जाइए और कमर कस के तैयार हो जाइए जोरदार हंसी हंसने के लिए.
 

  • 2/8

पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है.
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे.
पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है तू? 
बेटा- फेसबुक.
 

  • 3/8

गोलू- रात भर मुझे नींद नहीं आई.
मोलू- क्यों? 
गोलू- रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

Advertisement
  • 4/8

पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?  
पति- पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू.

  • 5/8

 एक लड़की का फोन टॉयलेट में गिर गया. टॉयलेट से “जिन्न” प्रकट हुआ..
“जिन्न ” ने लड़की को गोल्ड का फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन…
लड़की ने ‘कुल्हाड़ी’ वाली कहानी सुन रखी थी. इसलिए ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा- ये सोने का फोन मेरा नहीं है.
जिन्न:- पगली रुलाएगी क्या ? धो के देख तेरा ही है.

  • 6/8

राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापिस

Advertisement
  • 7/8

पति - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं
पत्नी - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है
ऐसी जिंदगी पर

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement