Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: मास्टर जी ने पूछा- कौन सी चीज खींचने से छोटी होती है? मिला ये ठहाकेदार जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST
  • 1/10

Funny Jokes in Hindi: हंसना मुस्कुराना और खिलखिलाना स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी है. इसने व्यक्ति मानसिक तौर पर प्रेश रहता है. हंसने, हंसाने और गुदगुदाने के लिए कुछ खास चुटकुले और मजेदार जोक्स आपके बीच पेश कर रहे हैं.

  • 2/10

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति
आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है...!

  • 3/10

पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया...?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी...!
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) - हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...!

Advertisement
  • 4/10

मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है...?
राम - सर बीड़ी...!
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर...!

  • 5/10

पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती.
पति- मुझे बस यही साबित करना था.

  • 6/10

सोनू के हाथ में नया फोन देखकर मोनु बोला-  नया फोन कब खरीदा?
सोनू - नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है। 
मोनु - गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
सोनू - रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते,  आज मौका मिला तो उठा लाया. 

Advertisement
  • 7/10

ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी बेटा हलवा जल्दी खा ले नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी।
अंकल- बहनजी... जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं...

  • 8/10

टीचर- देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहां पाए जाते हैं? 
राजू- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में.
टीचर- दे थप्पड़ ही थप्पड़...

  • 9/10

दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए... 
राम - इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है.
श्याम - कब-कब...? 
राम - पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय.
 

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement