Advertisement

चुटकुले

Jokes: जब बाप ने पूछा- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा? चिंटू का जवाब सुनकर यूं हुआ हैरान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST
  • 1/9

Funny Jokes in Hindi: हंसना मुस्कुराना और खिलखिलाना स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी है. इससे व्यक्ति मानसिक तौर पर फ्रेश रहता है. हंसने, हंसाने और गुदगुदाने के लिए कुछ खास चुटकुले और मजेदार जोक्स आपके बीच पेश कर रहे हैं.

  • 2/9

पड़ोसी- भाभी जी... भाई साहब नहीं दिख रहे हैं. 
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं.
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो.
भाभी- खोदकर देखा.
पड़ोसी बेहोश

  • 3/9

बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....
कुछ दिन बाद...
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो.
दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते

Advertisement
  • 4/9

सोनू - क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
मोनू - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से 
तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.
 

  • 5/9

परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं...? 
सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और 
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!
 

  • 6/9

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति
आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है...!

Advertisement
  • 7/9

बेटा - मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां - बेटा तू तो करोड़ों का है...
बेटा - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात.

  • 8/9

सोनू दर्जी का काम करता था, 
वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा, 
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... 
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा, 
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement